विज्ञापन
This Article is From May 01, 2017

‘बाहुबली’ ने भारतीय सिनेमा को नई उंचाइयों पर पहुंचाया है : वेंकैया नायडू

‘बाहुबली’ ने भारतीय सिनेमा को नई उंचाइयों पर पहुंचाया है : वेंकैया नायडू
बाहुबली के प्रशंसकों में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू भी शामिल हो गए हैं (फाइल फोटो)
हैदराबाद: बाहुबली-2 फिल्म सफलता के सारे रिकॉर्ड धवस्त कर कामयाबी की नई बुलंदियों को छू रही है. इस फिल्म के प्रशंसकों में एक और नाम जु़ड़ गया है और वह है केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू का. नायडू ने एसएस राजामौली की  फिल्म ‘बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म भारतीय सिनेमा को नई उंचाईयों तक ले गया है.

उन्होंने यह फिल्म देखी और इसकी तुलना हॉलीवुड की फिल्म ‘द टेन कमांडेंट्स’ से की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इसमें शानदार विजुअल के प्रयोग हैं. जो हॉलीवुड की फिल्म ‘बेन हूर’ और ‘टेन कमांडेंट्स’ जैसा अनुभव देती है.’

सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘मैं फिल्म के कैनवास, निर्देशक राजामौली के साहस, चरित्र, प्रोडक्शन की गुणवत्ता से आश्चर्यचकित हूं और इस तरह के वैश्विक गुणवत्ता वाली फिल्म बनाने में भावना और तकनीकी के मिश्रण की प्रशंसा करता हूं.’ 

उन्होंने कहा कि फिल्म भारतीय फिल्म को पूरी तरह नई उंचाईयों पर ले गई है और इसका तेलुगु की टीम से होना और प्रशंसनीय है. उन्होंने राजामौली से मुलाकात की है और कहा कि राजमौली ने साबित किया है कि उनमें हॉलीवुड के निर्देशकों से प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता है.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com