विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

ठाणे : पुलिस के हत्थे चढ़ा झपटमार, 42 महंगे फोन, 77 डेबिट कार्ड जब्त

ठाणे : पुलिस के हत्थे चढ़ा झपटमार, 42 महंगे फोन, 77 डेबिट कार्ड जब्त
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: ठाणे पुलिस के हत्थे एक ऐसा झपटमार चढ़ा है, जो अब तक ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई के कई मॉल में चोरी किया करता था. पुलिस ने इसके पास से 42 महंगे फोन, 77 डेबिट और क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं. गिरफ्तार शातिर चोर का नाम बप्पी भट्टाचार्य है.

पुलिस के मुताबिक, भट्टाचार्य मॉल में आने वाली अकेली महिलाओं को टारगेट करता था. मौका मिलते ही भट्टाचार्य उनका बैग लेता और उसमे रखे मोबाइल फोन और क्रेडिट कार्ड को निकालकर बैग वापस उसी जगह रख देता. आरोपी की पूरी करतूत एक मॉल के सीसीटीवी में कैद हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, ठाणे, पुलिस के हत्थे चढ़ा झपटमार, Maharashtra, Thane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com