पुलिस की गिरफ्त में संतोष कुमार अग्रहरि (पीटीआई फोटो)
इलाहाबाद:
कड़ी सुरक्षा वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंदर विस्फोटकों से भरा एक प्लास्टिक बैग मिला, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस ने दावा किया कि उसने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कथित तौर पर घटनास्थल पर पैकेट रखा था और बाद में उसी ने इस उम्मीद में पुलिस को सूचना दी कि सतर्क करने के लिए उसे स्थायी नौकरी का इनाम मिलेगा.
इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने शुक्रवार शाम कहा कि संतोष कुमार अग्रहरि (38) हाईकोर्ट में बीते एक दशक से अस्थायी रूप से काम करता था. उसे गुरुवार रात की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार किया गया. फुटेज में उसकी गतिविधियां रहस्यमय और संदिग्ध लगती हैं.
माथुर ने कहा कि हमने अग्रहरि को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि उसी ने अदालत कक्ष में प्लास्टिक बैग के पड़े होने की सूचना दी थी। अग्रहरि ने स्वीकार किया कि उसने खुद पैकेट तैयार किया था और मौके पर रखा था और फिर इसकी सूचना इस उम्मीद से दी थी कि इसके लिए उसकी सरहाना की जाएगी और हाईकोर्ट में स्थायी नौकरी के तौर पर उसे इनाम दिया जाएगा.
माथुर ने कहा कि अमेठी से ताल्लुक रखने वाला अग्रहरि यहां अपने परिवार के साथ रहता है. उसने बताया किया कि उसे स्थायी नौकरी की बेहद जरूरत है. हताशा में, उसने एक पैकेट तैयार किया और उसमें एक लंच बॉक्स रखा, जिसमें बारूद में सनी एक प्लास्टिक गेंद रखी और इसे एक खतरनाक बम की तरह बनाया. उसने प्लास्टिक बैग के अंदर अच्छी मात्रा में पटाखे भी रखे.
माथुर ने कहा कि इसी के साथ अग्रहरि ने यह भी माना है कि उसने पैकेट में छोटे चाकू का ब्लेड भी छुपाया था, जो बम के टुकड़े की तरह दिखता है. हम इन सब चीजों को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेज रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि अग्रहरि के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हाईकोर्ट परिसर के चारों ओर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था है, जहां पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सैकड़ों कर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं और उनकी सहायता के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने शुक्रवार शाम कहा कि संतोष कुमार अग्रहरि (38) हाईकोर्ट में बीते एक दशक से अस्थायी रूप से काम करता था. उसे गुरुवार रात की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार किया गया. फुटेज में उसकी गतिविधियां रहस्यमय और संदिग्ध लगती हैं.
माथुर ने कहा कि हमने अग्रहरि को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि उसी ने अदालत कक्ष में प्लास्टिक बैग के पड़े होने की सूचना दी थी। अग्रहरि ने स्वीकार किया कि उसने खुद पैकेट तैयार किया था और मौके पर रखा था और फिर इसकी सूचना इस उम्मीद से दी थी कि इसके लिए उसकी सरहाना की जाएगी और हाईकोर्ट में स्थायी नौकरी के तौर पर उसे इनाम दिया जाएगा.
माथुर ने कहा कि अमेठी से ताल्लुक रखने वाला अग्रहरि यहां अपने परिवार के साथ रहता है. उसने बताया किया कि उसे स्थायी नौकरी की बेहद जरूरत है. हताशा में, उसने एक पैकेट तैयार किया और उसमें एक लंच बॉक्स रखा, जिसमें बारूद में सनी एक प्लास्टिक गेंद रखी और इसे एक खतरनाक बम की तरह बनाया. उसने प्लास्टिक बैग के अंदर अच्छी मात्रा में पटाखे भी रखे.
माथुर ने कहा कि इसी के साथ अग्रहरि ने यह भी माना है कि उसने पैकेट में छोटे चाकू का ब्लेड भी छुपाया था, जो बम के टुकड़े की तरह दिखता है. हम इन सब चीजों को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेज रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि अग्रहरि के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हाईकोर्ट परिसर के चारों ओर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था है, जहां पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सैकड़ों कर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं और उनकी सहायता के लिए 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं