
फाइल फोटो
मुंबई:
महाराष्ट्र के बीड़ में आज खराब मौसम के कारण केंद्रीय कृषि मंत्री एवं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
पुलिस के मुताबिक, पवार के हेलीकॉप्टर की दिन में 3.11 बजे आपात लैंडिंग कराई गई। बाद में पवार परभानी के लिए रवाना हुए जहां उन्हें एक राजनीतिक सभा में शामिल होना था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पवार एक राजनीतिक सभा में शामिल होने के लिए उस्मानाबाद से परभानी जा रहे थे। परंतु खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को बीड़ जिले के अंबेजोगई स्थित एसआरटी मेडिकल कॉलेज के मैदान में आपात स्थिति में उतारा गया।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं