नई दिल्ली:
साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बाबा की पहचान जयदेव कोहली के रूप में हुई है, जो भोले-भाले लोगों को 4 से 6 प्रतिशत मासिक ब्याज का झांसा देकर इन्वेस्टमेंट कराता था। साथ ही फेसबुक पर प्रोफाइल बना कर लोगों से ध्यान साधना के नाम पर पैसे इकट्ठा करता था।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले के लोगों की शिकायत के बाद कोहली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जयदेव ने पुलिस को बताया कि बुल्लिश और फाइनेंसिअल सर्विस इंडिया लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी में इनवेस्ट करने के नाम पर पैसे ठगता था। उसने कबूल किया है कि उसने अब तक सैकड़ों लोगों से करीब दो करोड़ रुपया ऐंठा है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हरियाणा के रेवाड़ी जिले के लोगों की शिकायत के बाद कोहली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जयदेव ने पुलिस को बताया कि बुल्लिश और फाइनेंसिअल सर्विस इंडिया लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी में इनवेस्ट करने के नाम पर पैसे ठगता था। उसने कबूल किया है कि उसने अब तक सैकड़ों लोगों से करीब दो करोड़ रुपया ऐंठा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाबा, ठगी का धंधा, जयदेव कोहली, रेवाड़ी, दिल्ली पुलिस, Baba, Thug Baba, Jaidev Kohli, Rewari, Delhi Police