
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) ने अपने ऊपर लगे जमीन हथियाने के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, 'यह हमें नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया प्रयास है. उन्होंने कहा, '12 साल से किसी ने भूमि अधिग्रहण का मुद्दा नहीं उठाया. जमीन यूनिवर्सिटी से संबंधित है. लोकल डीएम ने बहुत कोशिश की कि मैं लोकसभा चुनाव हार जाऊं लेकिन मैं एक लाख वोट से जीता. मेरी जेड प्लस सिक्योरिटी को हटाया गया, अब सिर्फ 2 गार्ड हैं. मेरे पास 3 सांकेतिक हथियार थे, वो भी कैंसल कर दिए गए.' बता दें कि दो दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और सांसद आजम खान (Azam Khan) अपने राजनीतिक जीवन के सबसे कठिन दौर में हैं. पिछले कुछ समय में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनकी मुसीबत सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं.
सपा नेता के पैतृक शहर रामपुर का जिला प्रशासन अब राज्य सरकार के 'एंटी-भू माफिया' पोर्टल पर आजम खान (Azam Khan) को भूमि माफिया के रूप में सूचीबद्ध करने पर विचार कर रहा था. अब उन्हें प्रशासन द्वारा भूमाफिया घोषित भी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में 2017 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफिया की पहचान करने और जमीन कब्जाने से संबंधित लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं