विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

मुलायम के बर्थडे में अमर सिंह की शिरकत पर बोले आजम- तूफान के साथ कूड़ा भी आ जाता है

मुलायम के बर्थडे में अमर सिंह की शिरकत पर बोले आजम- तूफान के साथ कूड़ा भी आ जाता है
संवाददाताओं से बात करते आजम खान
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खान ने सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जब तूफान आता है, तो 'कूड़ा-करकट' भी साथ आ जाता है।

आजम ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में शिरकत के बाद सैफई से लौटते वक्त मैनपुरी में संवाददाताओं से बातचीत में अमर सिंह की सपा में वापसी की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'जब तूफान आता है, तो कूड़ा-करकट भी आ जाता है। मुझे इस सवाल पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है।

सपा मुखिया के जन्मदिन समारोह का केक समय से पहले काटे जाने के बारे में पूछने पर नगर विकास मंत्री ने कहा, यह मेरे खिलाफ साजिश है। मैंने नेताजी की सालगिरह आधी रात को सही वक्त पर केक काटकर मनाया था। गौरतलब है कि अमर सिंह और आजम खान के आपसी रिश्ते काफी तल्ख हैं।

शनिवार रात सैफई में सपा मुखिया के जन्मदिन का केक काटे जाते वक्त अमर सिंह मुलायम के साथ मंच पर थे, जबकि आजम खान मुख्य कार्यक्रम के काफी देर बाद पहुंचे। गाय के संरक्षण के सवाल पर आजम खान ने कहा कि वह अपने घर में जानवर पालते-पोसते हैं। हाल में ही उन्होंने मथुरा में एक गो संरक्षण गृह को 20 लाख रुपये दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, Azam Khan, Amar Singh, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party