
लखनऊ/फैजाबाद:
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए अपने एक विवादास्पद बयान से फिर चर्चा में आ गए हैं। आजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में से हैं।
फैजाबाद में ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता आजम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में से हैं। उन्होंने मोदी को टॉप 10 अपराधी के साथ ही लुटेरा भी करार दिया।
आजम खां ने कहा, 'गूगल पर वर्ल्ड के टॉप 10 क्रिमिनल सर्च करने पर नरेंद्र मोदी का भी नाम आता है।' आजम ने इसकी व्याख्या करते हुए यह भी बताया कि वह किस तरह से दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में से एक हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी न सिर्फ अपराधी हैं बल्कि एक नंबर के झूठे हैं। उन्होंने 2014 के चुनाव में जो वादे किये थे, उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया।
आजम खां ने साक्षी महाराज पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसमें दुष्कर्मी सांसद हैं। अपने दुष्कर्मी सांसद पर मोदी कभी कुछ नहीं बोलते हैं।
उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी दूसरों से तो 'मन की बात' करते हैं लेकिन क्या खुद से कभी मन की बात करते हैं?
फैजाबाद में ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता आजम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में से हैं। उन्होंने मोदी को टॉप 10 अपराधी के साथ ही लुटेरा भी करार दिया।
आजम खां ने कहा, 'गूगल पर वर्ल्ड के टॉप 10 क्रिमिनल सर्च करने पर नरेंद्र मोदी का भी नाम आता है।' आजम ने इसकी व्याख्या करते हुए यह भी बताया कि वह किस तरह से दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में से एक हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी न सिर्फ अपराधी हैं बल्कि एक नंबर के झूठे हैं। उन्होंने 2014 के चुनाव में जो वादे किये थे, उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया।
आजम खां ने साक्षी महाराज पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसमें दुष्कर्मी सांसद हैं। अपने दुष्कर्मी सांसद पर मोदी कभी कुछ नहीं बोलते हैं।
उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी दूसरों से तो 'मन की बात' करते हैं लेकिन क्या खुद से कभी मन की बात करते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं