पासपोर्ट में पिता के नाम का उल्लेख करने पर जोर नहीं दे सकते अधिकारी : हाईकोर्ट

पासपोर्ट में पिता के नाम का उल्लेख करने पर जोर नहीं दे सकते अधिकारी : हाईकोर्ट

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि पासपोर्ट अधिकारी किसी भी आवेदनकर्ता को यात्रा दस्तावेज में उसके पिता के नाम का जिक्र करने पर जोर नहीं दे सकते.

न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने इस वर्ष मई में हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पासपोर्ट में पिता के नाम का जिक्र करने के लिए जोर देने की कोई कानूनी जरूरत नहीं है.’’ अदालत ने कहा, ‘‘इसके मद्देनजर, प्रतिवादी (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय एवं अन्य) को निर्देश दिया जाता है कि वह याचिकाकर्ता को पिता के नाम का उल्लेख करने पर जोर दिये बिना उसे पासपोर्ट जारी करे.’’

अदालत ने यह बात एक युवक की याचिका का निपटारा करते हुए कही जिसके पासपोर्ट के नवीकरण के आग्रह को एक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने इस आधार पर खारिज कर दिया था कि उसने अपने पिता के नाम का उल्लेख नहीं किया था. अधिकारियों ने उसके पूर्व के पासपोर्ट को भी रद्द कर दिया जो जून 2017 तक वैध था.

युवक ने यह दलील दी थी कि उसे 2007 में पासपोर्ट जारी किया गया था और उसने नवीकरण के लिए इस वर्ष आवेदन दिया था. उसने कहा था कि उसकी मां ने साल 2003 में उसके पिता को तलाक दे दिया था. युवक के वकील ने दलील दी कि उसका मुव्वकील ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पढ़ाई कर रहा है जो अगले वर्ष जून में समाप्त होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com