विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

ठाणे में शिवसेना नेता पर पांच लोगों ने किया जानलेवा हमला

ठाणे में शिवसेना नेता पर पांच लोगों ने किया जानलेवा हमला
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
ठाणे: अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने शिव सेना के एक स्थानीय नेता पर कथित तौर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

वागले इस्टेट पुलिस थाने के निरीक्षक दिलीप सालुंखे ने बताया कि हजूरी इलाके के शिवसेना उपशाखा प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे पर बीती रात चार-पांच व्यक्तियों ने तलवार से हमला किया। चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें समीपवर्ती अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि बहरहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। साथ ही पुलिस ने आशंका जताई कि यह हमला स्थानीय मुद्दों पर प्रतिद्वन्द्विता का नतीजा हो सकता है।

अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्‍ट्र, ठाणे, शिवसेना, शिवसेना नेता, हमला, Maharashtra, Thane, Shiv Sena, Shiv Sena Leader, Attack On Shiv Sena Leader