विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

अटाली झड़प : कोर्ट ने मस्जिद के निर्माण पर 9 जून तक रोक लगाई

अटाली झड़प : कोर्ट ने मस्जिद के निर्माण पर 9 जून तक रोक लगाई
फरीदाबाद: फरीदाबाद की एक स्थानीय अदालत ने अटाली गांव में मस्जिद के निर्माण पर नौ जून तक के लिए रोक लगा दी, क्योंकि बचाव पक्ष याचिका का जवाब देने में विफल रहा। अटाली गांव के निवासी सुरेश चौधरी की ओर से याचिका दायर की गई है।

बीते पांच जून को न्यायिक मजिस्ट्रेट पुनीत सहगल ने इस याचिका पर मुस्लिम पक्ष से जवाब मांगा था और मस्जिद के निर्माण पर एक दिन की रोक लगाई थी। यह पक्ष शनिवार को अदालत में जवाब दाखिल नहीं कर पाया, जिसके बाद रोक 9 जून तक के लिए बढ़ा दी गई।

हाल ही में इसी मस्जिद के निर्माण को लेकर अटाली गांव में सांप्रदायिक झड़प हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरीदाबाद, अटाली गांव, मस्जिद, सुरेश चौधरी, सांप्रदायिक झड़प, Atali Violence, Court, Mosque, Faridabad