पूर्व PM वाजपेयी की पुण्यतिथि : राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने किया नमन, 'सदैव अटल' पहुंचकर दी श्रद्धाजंलि

'ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर किया. पार्टी नेता, सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श को प्रतिष्ठित किया. '

पूर्व PM वाजपेयी की पुण्यतिथि : राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने किया नमन, 'सदैव अटल' पहुंचकर दी श्रद्धाजंलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज दूसरी पुण्यतिथि है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramath Kovind), उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडु (M.Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सुबह राष्ट्रीय स्मृति स्थल स्थित अटल जी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता.पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए लिखा, 'प्यारे अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. भारत हमेशा उन्हें  उनकी उत्कृष्ट सेवा और राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों के लिए याद रखेगा.'

वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'हमारी पीढ़ी के ओजस्वी वक्ता,अजातशत्रु, उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक, शब्द शिल्पी, प्रखर राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं!'

#WATCH Delhi: President Ram Nath Kovind, Vice President M Venkaiah Naidu & Prime Minister Narendra Modi pay tribute to former PM #AtalBihariVajpayee, on his death anniversary today at 'Sadaiv Atal' - the memorial of Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/pIaYOZFIMZ

— ANI (@ANI) August 16, 2020


इस वीडियो की शुरुआत अटल जी की मशहूर कविता...'काल के कपाल पर लिखता हूं मिटाता हू..' से होती है. इसके तुरंत बाद पीएम मोदी की आवाज आती है, 'ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर किया. पार्टी नेता, सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श को प्रतिष्ठित किया. '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

PM मोदी बने सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री, वाजपेयी का तोड़ा रिकॉर्ड

वीडियो आगे पीएम मोदी कहा, 'जितनी ताकत उनके भाषण में थी, शायद उससे कई गुणा ताकत उनके मौन में थी. आज अटल जी को आदरांजलि अर्पित करने का दिन है, मैं मेरी तरफ से अटल जी को आदरांजलि अर्पित करता हूं.'