विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2014

राष्ट्रपति भवन में सभी के ध्यान का केंद्र बने रहे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित जलपान (ऐट होम) समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी के ध्यान का केंद्र बने रहे।

जलपान कार्यक्रम के दौरान शांत दिख रहे मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़कर वहां सभी अतिथियों से खुलकर मुलाकात की और शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। मोदी राष्ट्रपति के जलपान कार्यक्रम में पहली बार हिस्सा ले रहे थे। मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर समारोह में आमंत्रित लोगों की बधाई स्वीकार की। वहां आए कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए काफी उत्सुक थे।

मुगल गार्डन में मौजूद लोगों ने आमंत्रण कार्ड, लिफाफे, नोट पैड के छोटे टुकड़े और पेपर नैपकिन का उपयोग प्रधानमंत्री मोदी के आटोग्राफ के लिए किए।

मोदी ने वहां मौजूद अतिथियों की बधाई का जवाब देते हुए कहा कि सभी लोगों को देश के विकास के लिए काम करना चाहिए और उन्हें इस लक्ष्य को हासिल करने में सभी के समर्थन की जरूरत है।

इसके बाद मोदी वीवीआईपी क्षेत्र में वापस लौट गए, जहां वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने बैठे। दोनों के बीच बधाई का आदान प्रदान नहीं देखा गया। सोनिया को हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ बातचीत करते देखा गया, जो उनकी बगल में बैठे थे।

इस साल जलपान कार्यक्रम में बैठने की स्थिति में बदलाव देखा गया। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सीट राष्ट्रपति के विपरीत कतार में व्यवस्थित की गई।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरशरन कौर, भारत के प्रधान न्यायाधीश आर एम लोढ़ा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद एवं अन्य वीवीआईपी क्षेत्र में उपस्थित थे।

राष्ट्रपति ने वीपीआईपी क्षेत्र के बाहर एक चक्कर लगाया और लोगों से मिले, जिसमें विभिन्न देशों के राजनयिक शामिल थे। इस बार कैबिनेट मंत्रियों या राजनयिक कॉर्प के लिए अलग क्षेत्र नहीं बनाया गया था। इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोग शामिल हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मुगल गार्डन, राष्ट्रपति भवन, 68वां स्वतंत्रता दिवस, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, President Pranab Mukherjee, Mughal Garden, Rashtrapati Bhavan, Narendra Modi