विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में बताया कि वह जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'महाराष्ट्र में कल प्रचार करूंगा. जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं. एनडीए हमारे युवा और दूरदर्शी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी के नेतृत्व वाली सरकार के कामों के अधार पर लोगों के बीच जा रहा है. हम राज्य की सेवा करने के लिए पांच और साल मांगेंगे.' आपको बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी. बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की सीधी टक्कर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से है. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी रैली है.
Here are the Live Updates on Assembly Election 2019
Defence Minister Rajnath Singh, in Haryana's Karnal: I can say that unlike the previous CMs of Haryana - be it a CM of Congress or of INLD who used to run their govt from Delhi and not from Haryana, CM Manohar Lal Khattar runs the govt by working from the grass-root level. pic.twitter.com/qA2rUK3Gai
- ANI (@ANI) October 13, 2019
आज हरियाणा विधानसभा चुनावों में प्रचार की दृष्टि से असंध, राई और पटौदी में तीन जनसभाओं को सम्बोधित करूँगा। सभाओं से जुड़ने के लिए मेरे YouTube चैनल पर जाएँ।
- Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 13, 2019