असम के गोलाघाट जिले के सिविल अस्पताल प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन में रखे गए मरीजों द्वारा क्वॉरेंटाइन वार्ड में और खिड़कियों से बाहर थूकने की शिकायत की. बता दें कि राज्य में 42 लोगों को कारंटाइंड किया गया है. यह सभी लोग उन 8 लोगों के संपर्क में आए थे जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत की थी. अधिकारियों ने बताया कि कि मरीजों ने मेडिकल स्टाफ पर भी थूका.
शुक्रवार को तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे 4 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिससे असम में कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या 20 हो गई है. जितने भी मरीज असम में हैं वे मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे या शामिल होने वाले लोगों के संपर्क में आए थे.
बता दें कि भारत में अब तक कोरोनावायरस से 62 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 2547 मामले सामने आए हैं . पिछले 24 घंटों में 478 नए मामले सामने आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं