 
                                            प्रतीकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        - असम के घोड़ामारी में पतंजलि पार्क के निर्माण में लापरवाही के लिए FIR
- परिसर में 14 से अधिक गड्ढे हैं, जिनमें से कुछ को मिट्टी से भर दिया गया
- इस गड्ढे में गिरकर एक मादा हाथी की मौत हो गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                घोड़ामारी (असम): 
                                        असम वन विभाग ने पतंजलि मेगा हर्बल एवं फूडपार्क के निर्माणकर्ता के खिलाफ सोणितपुर जिले में जंगली हाथियों को सुरक्षा प्रदान करने में लापरवाही और निर्माण स्थल पर गड्ढा खोदने की वजह से  एक हाथी की मौत के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई.
पश्चिमी सोणितपुर वन संभाग के अतिरिक्त वन संरक्षक जसीम अहमद ने कहा कि प्राथमिकी तेजपुर थाने के अंतर्गत सलानीबाड़ी थाना में दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माणकर्ता उदय गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वह घोड़ामारी असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) परिसर में पतंजलि पार्क के समन्वयक भी हैं.
अहमद ने कहा कि 14 से अधिक गड्ढे हैं और उनमें से कुछ को मिट्टी से भर दिया गया है, जब वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा ने एक वयस्क मादा हाथी की मौत के बाद स्थल का दौरा किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पश्चिमी सोणितपुर वन संभाग के अतिरिक्त वन संरक्षक जसीम अहमद ने कहा कि प्राथमिकी तेजपुर थाने के अंतर्गत सलानीबाड़ी थाना में दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माणकर्ता उदय गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वह घोड़ामारी असम औद्योगिक विकास निगम (एआईडीसी) परिसर में पतंजलि पार्क के समन्वयक भी हैं.
अहमद ने कहा कि 14 से अधिक गड्ढे हैं और उनमें से कुछ को मिट्टी से भर दिया गया है, जब वन मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्मा ने एक वयस्क मादा हाथी की मौत के बाद स्थल का दौरा किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        असम वन विभाग, पतंजलि मेगा हर्बल एवं फूडपार्क, सोणितपुर, योग गुरु रामदेव, Assam Forest Department, Patanjali, Yoga Guru Baba Ramdev
                            
                        