विज्ञापन
This Article is From May 13, 2011

कांग्रेस को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाए गोगोई

गुवाहाटी: उग्रवादी संगठन उल्फा को बातचीत के लिए तैयार करने और असम को दिवालियापन के कगार से वापस लाने वाले राज्य के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने प्रशासनिक एवं राजनीतिक कौशल से कांग्रेस को लगातार तीसरी बार सत्ता में कायम रख लिया। प्रसन्नचित्त स्वभाव और बेबाक राय रखने वाले 75 वर्षीय गोगोई केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। वह लोकसभा के लिए छह बार चुने जा चुके हैं। असम में गोगोई के पिछले 10 साल के शासन के दौरान उल्फा सहित कई उग्रवादी संगठनों को वार्ता के लिए तैयार किया गया और राज्य की वित्तीय स्थिरता मजबूत हुई। गोगोई ने असम गण परिषद के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद की बागडोर 17 मई 2001 को संभाली थी। उन्हें उग्रवादी हिंसा और वित्तीय अस्थिरता से राज्य को बाहर लाने की चुनौती का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि राज्य कर्ज में इस कदर डूबा हुआ था कि सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन तक नहीं मिल पाता था। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार द्विपेन पाठक ने हाजो सीट पर पूर्व लोकसभा सदस्य एवं कांग्रेस उम्मीदवार किरीप चालीहा को 500 वोटों से हराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, चुनाव, परिणाम, गोगोई, कांग्रेस, जीत, Assam, Election, Gogoi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com