'हमें सुरक्षा के लिए PCO की जरूरत नहीं, यह कांग्रेस की संस्कृति...' : असम के CM का बयान

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास पीएसओ को हटाने का अधिकार है, लेकिन वह पार्टी की ओर से अनुरोध आने का इंतजार कर रहे हैं.

'हमें सुरक्षा के लिए PCO की जरूरत नहीं, यह कांग्रेस की संस्कृति...' : असम के CM का बयान

असम के सीएम ने पीसीओ पर दिया बयान

गुवाहाटी:

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ( Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारियों ( Personal Security Officers) को ‘कांग्रेस की संस्कृति' करार देते हुए राज्य के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से इसे छोड़ने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य में भाजपा के किसी भी नेता को जान का खतरा नहीं है क्योंकि भाजपा नेताओं ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें जान का कोई खतरा नहीं है. हमें पीएसओ की आवश्यकता क्यों होगी? हमें कौन मारेगा? यह कांग्रेस की संस्कृति है.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस बात की ‘‘गारंटी'' दे सकते हैं कि भाजपा के किसी भी सदस्य को कोई खतरा नहीं है. सरमा ने कहा, ‘‘हमने कोई बुरा काम नहीं किया है. अब कोई सक्रिय (उग्रवादी) संगठन भी नहीं हैं. हालांकि कुछ लोगों का उनके खिलाफ पुराना मुद्दा हो सकता है.''

असम में 31 दिसंबर को नहीं होगा रात का कर्फ्यू, नई एसओपी जारी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास पीएसओ को हटाने का अधिकार है, लेकिन वह पार्टी की ओर से अनुरोध आने का इंतजार कर रहे हैं. सरमा ने कहा, ‘‘मैं पीएसओ को हटा सकता हूं. लेकिन मैं इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि हमारे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष इस मामले को खुद आगे बढ़ाएंगे.''
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)