विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2014

सोनिया गांधी ने कहा, जनता से ही पूछिए महंगाई कम हुई या नहीं

सोनिया गांधी ने कहा, जनता से ही पूछिए महंगाई कम हुई या नहीं
फाइल फोटो
लखनऊ:

कांग्रेस अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि अब लोगों से ही पूछना चाहिए कि महंगाई कम हुई या नहीं। अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं सोनिया का हालांकि दो जगहों पर घेराव भी हुआ।

संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिनों के दौरे पर सोनिया सोमवार को रायबरेली पहुंचीं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार रायबरेली पहुंचीं सोनिया गांधी का आईटीआई कर्मियों ने घेराव किया। इन लोगों ने सोनिया के काफिले के सामने पहुंचकर नारेबाजी भी की।

बीते चार महीनों से वेतन न मिलने से खफा आईटीआई कर्मियों ने सोनिया से कहा, "हम लोगों का परिवार भूखों मर रहा है। जरा ध्यान दीजिए। हमने अपने स्तर से काफी प्रयास किया है, जरा आप भी मामले को देख लीजिए।"

इसके बाद हरचंदपुर में भी लोगों ने बिजली-पानी समस्या को लेकर उनसे इसके निस्तारण की मांग की। सोनिया के आश्वासन देने के बाद भी लोग नहीं माने। लोग उनसे किसी ठोस बात की उम्मीद कर रहे थे।  हरचंदपुर में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 19 करोड़ की लागत से बनीं चार सड़कों का लोकार्पण भी किया।

गौरतलब है कि सोनिया दो दिवसीय दौर पर रायबरेली पहुंची हैं। वह मंगलवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी और शाम को दिल्ली लौट जाएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सोनिया गांधी ने कहा, जनता से ही पूछिए महंगाई कम हुई या नहीं
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com