विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2017

झूठी सूचना फैला रही है सीबीआई : पी चिदंबरम

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "दुखद है सीबीआई झूठी सूचना फैला रही है. एयरसेल -मैक्सिस मामले में, विदेशी संवर्धन निवेश बोर्ड (एफआईपीबी) सीबीआई से पहले बयान रिकार्ड कर चुका है, जिसकी स्वीकृति वैध थी." 

झूठी सूचना फैला रही है सीबीआई : पी चिदंबरम
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर 'झूठी सूचना फैलाने' का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सीबीआई से उनके बेटे को परेशान करने के बदले उन्हें प्रश्न पूछने के लिए कहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "दुखद है सीबीआई झूठी सूचना फैला रही है. एयरसेल -मैक्सिस मामले में, विदेशी संवर्धन निवेश बोर्ड (एफआईपीबी) सीबीआई से पहले बयान रिकार्ड कर चुका है, जिसकी स्वीकृति वैध थी." 

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के आंकड़ों पर विपक्ष ने कहा, पूरी कवायद रही बेकार, सरकार बोली, ऐसी टिप्पणी नासमझी भरी

चिदंबरम ने कहा, "एयरसेल-मैक्सिस मामले में, एफआईपीबी ने अनुशंसित किया और मैंने समय दिया था. सीबीआई को मुझसे प्रश्न करना चाहिए और कार्ति चिदंबरम को परेशान नहीं करना चाहिए."


कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को एयरसेल-मैक्सिस से संबंधित एफआईपीबी मामले में सीबीआई के समक्ष पेश होने से मना कर दिया था. वर्ष 2006 के इस मामले के समय पी. चिंदबरम केंद्र में वित्त मंत्री थे.(IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com