विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

बब्बर शेरों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, संख्या 523 हुई

बब्बर शेरों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, संख्या 523 हुई
अहमदाबाद: रविवार शाम गीर के जंगल में गुजरात की मुख्यमंत्री आनदीबेन पटेल ने घोषणा कर दी कि 5 साल पहले के मुकाबले बब्बर शेरों की संख्या में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी होकर 523 हो गई है।

2010 में हुइ शेरों की गिनती में ये संख्‍या 411 थी जिसमें 97 नर, 162 मादा और 152 शावक थे जो अब बढ़कर कुल 523 हो गई है जिसमें 109 नर, 201 मादा और 213 शावक हो गए हैं। आम तौर पर हर 5 साल में शेरों की संख्या में करीब 11 से 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी ही होती थी लेकिन इस बार 27 प्रतिशत बढ़ोतरी एक रिकॉर्ड बढ़ोतरी है।

गीर जंगल के उप वन सरंक्षक संदीप कुमार ने कहा कि इस रिकॉर्ड बढ़ोतरी के पीछे कई वजह हैं। जिसमें उनके इलाके का बढ़ना, वन विभाग द्वारा पशुओं और इंसानों के बीच होनेवाले विवाद का नियंत्रण, बेहतर पानी व्यवस्था और मादाओं की संख्या बढ़ने से प्रजनन की क्षमता में बढ़ोतरी मुख्य हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com