विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

आज से पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर में खुदाई करेगा एएसआई

आज से पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर में खुदाई करेगा एएसआई
वडोदरा: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर में प्राचीन समय में बौद्ध मठों के अस्तित्व का साक्ष्य तलाशने के लिए मंगलवार से फिर से वहां खुदाई शुरू करेगा।

एएसआई ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा, 'पिछले साल वडनगर में हुई खुदाई से प्राचीन काल के कारोबार और वाणिज्य पर नई रोशनी पड़ी थी, जो आज भी वडनगर इलाके में मौजूद है। साथ ही वहां प्राचीन शहर की प्रकृति का भी पता चला था।'

यह अभियान एएसआई की अधीक्षण पुरातत्वविद् मधुलिका सामंत की निगरानी में शुरू होगा। इससे पहले हुई खुदाई से पश्चिम एशिया के जरिए वडनगर और यूरोप के बीच संबंध में जुड़ाव का पता चला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, वडनगर, बौद्ध मठ, ASI, Excavation, Vadnagar, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com