पीएम मोदी के बुलावे पर खुद प्लेन बुलाकर दिल्ली पहुंचे ब्रुनेई के सुल्तान हसनल!
नई दिल्ली:
दिल्ली में हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए मौजूद अधिकारी तब हैरान रह गए जब सुल्तान हसनल बोल्कियाह अपने हवाई जहाज के अपने केबिन की बजाय कॉकपिट से बाहर निकले. आसियान सम्मेलन और गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए ब्रुनेई के सुल्तान बोइंग 747 ख़ुद उड़ा कर दिल्ली पहुंचे हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब 71 साल के इस शासक ने अपना प्लेन ख़ुद उड़ाया हो. वे इससे पहले 2008 और 2012 में भी ख़ुद अपना प्लेन उड़ा कर भारत आ चुके हैं. अमूमन वे अपनी विदेश यात्रायों के दौरान अपना जहाज़ ख़ुद उड़ाते हैं. हालांकि यह बता दें कि उनका यह प्लेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है और इसमें तमाम तरह की शाही सुख सुविधाएं मौजूद हैं.
आसियान सम्मेलन से पहले भारत ने 'लुक ईस्ट' की पॉलिसी बदलकर 'एक्ट ईस्ट' की, 10 बातें
इस गणतंत्र दिवस में आसियान के दस देशों के शासनाध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं. इनमें थाईलैंड, विएतनाम, मलेशिया, फिलीपीन्स, सिंगापुर, म्यांनमार, लाओस, ब्रुनेई और इंडोनेशिया शामिल हैं. इन सब राष्ट्राध्यक्षों के बीच बहुत ही छोटा देश ब्रुनेई लोगों के लिए इसलिए चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि सुल्तान ख़ुद प्लेन उड़ा कर आए हैं. पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सुल्तान का ये पहला भारतीय दौरा है.
VIDEO - गणतंत्र दिवस पर पहली बार आसियान देशों की झांकी
सुल्तान हसनल 50 साल से ज़्यादा से ब्रुनेई की गद्दी पर क़ाबिल हैं. वे क्वीन ए द्वितीय के बाद दुनिया की किसी भी राजशाही में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले इंसान हैं. सुल्तान को हवाई जहाज के अलावा मंहगी कारों का भी शौक़ है. जिस तरह से पुराने ज़माने में राजा महाराजा अपने अस्तबल में बेहतरीन से बेहतरीन नस्ल के घोड़े रखते थे उसी तरह से सुल्तान ने अपने महल में एक बड़ा गैराज बना रखा है जिसमें एक से बढ़ कर एक आलीशान गाड़ियां हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब 71 साल के इस शासक ने अपना प्लेन ख़ुद उड़ाया हो. वे इससे पहले 2008 और 2012 में भी ख़ुद अपना प्लेन उड़ा कर भारत आ चुके हैं. अमूमन वे अपनी विदेश यात्रायों के दौरान अपना जहाज़ ख़ुद उड़ाते हैं. हालांकि यह बता दें कि उनका यह प्लेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है और इसमें तमाम तरह की शाही सुख सुविधाएं मौजूद हैं.
आसियान सम्मेलन से पहले भारत ने 'लुक ईस्ट' की पॉलिसी बदलकर 'एक्ट ईस्ट' की, 10 बातें
इस गणतंत्र दिवस में आसियान के दस देशों के शासनाध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं. इनमें थाईलैंड, विएतनाम, मलेशिया, फिलीपीन्स, सिंगापुर, म्यांनमार, लाओस, ब्रुनेई और इंडोनेशिया शामिल हैं. इन सब राष्ट्राध्यक्षों के बीच बहुत ही छोटा देश ब्रुनेई लोगों के लिए इसलिए चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि सुल्तान ख़ुद प्लेन उड़ा कर आए हैं. पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सुल्तान का ये पहला भारतीय दौरा है.
VIDEO - गणतंत्र दिवस पर पहली बार आसियान देशों की झांकी
सुल्तान हसनल 50 साल से ज़्यादा से ब्रुनेई की गद्दी पर क़ाबिल हैं. वे क्वीन ए द्वितीय के बाद दुनिया की किसी भी राजशाही में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले इंसान हैं. सुल्तान को हवाई जहाज के अलावा मंहगी कारों का भी शौक़ है. जिस तरह से पुराने ज़माने में राजा महाराजा अपने अस्तबल में बेहतरीन से बेहतरीन नस्ल के घोड़े रखते थे उसी तरह से सुल्तान ने अपने महल में एक बड़ा गैराज बना रखा है जिसमें एक से बढ़ कर एक आलीशान गाड़ियां हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं