
डॉक्टरों का दावा है कि इमान का वजन कम हुआ है.(फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दुनिया की सबसे मोटी महिला का मुंबई में चल रहा इलाज
डॉक्टरों ने वजन कम होने का दावा किया, बहन ने खारिज किया
अबुधाबी के डॉक्टरों के साथ मेडिकल रिपोर्ट साझा की गई
उन्होंने बताया कि टीम ने इमान की चिकित्सा रिपोर्ट दौरे पर आए डॉक्टरों के साथ साझा की. फिजियोथेरिपी सत्र के दौरान वे मरीज से मिले. इमान की बहन शाइमा सलीम के निवेदन पर अबुधाबी के डॉक्टर मरीज को देखने यहां आए थे. फरवरी में इमान को जब मुंबई में लाया गया था तो वह 500 किलोग्राम की थी. सलीम ने हाल में सैफी अस्पताल के डॉक्टरों पर इमान के वजन में 262 किलोग्राम की कमी के दावे को गलत बताया था.
आरोपों को खारिज करते हुए डॉक्टर अपर्णा ने मंगलवार को कहा था कि उसकी बहन अस्पताल में और लंबे समय तक रह सके, शायद इसलिए सलीम डॉक्टर की आलोचना कर रही हों.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं