आर्यन खान केस में एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिनों की मोहलत और मांगी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्‍स केस में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB)ने आरोपपत्र (chargesheet)दाखिल करने के लिए 90 दिनों की मोहलत और मांगी है.

आर्यन खान केस में एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 दिनों की मोहलत और मांगी

आर्यन को एनसीबी ने पिछले साल 3 अक्टूबर को एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद अरेस्‍ट किया था

मुंबई :

आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्‍स केस में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB)ने आरोपपत्र (chargesheet) दाखिल करने के लिए 90 दिनों की मोहलत और मांगी है. ड्रग निरोधक एजेंसी को मामले में दो अप्रैल तक मामले में चार्जशीट दाखिल करनी थी जिसमें फिल्‍म स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी यानी नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की स्‍पेशन इनवेस्‍टीगेशन टीम ने मुंबई सेशन कोर्ट में चार्जशीट फाइल करने की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि आर्यन को एनसीबी ने पिछले साल 3 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद ड्रग्स रखने, खपत, बिक्री और खरीद के आरोप में गिरफ्तार किया था.उन्हें 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के बीच नशीली दवाओं से संबंधित अपराध करने की साजिश का कोई सबूत नहीं है. कोर्ट ने कहा कि उनके बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया. आदेश में कहा गया है कि "इस न्यायालय को यह समझाने के लिए रिकॉर्ड पर शायद ही कोई सकारात्मक सबूत है कि सभी आरोपी व्यक्ति सामान्य इरादे से गैरकानूनी कार्य करने के लिए सहमत हुए."

हाईकोर्ट के  के आदेश में यह भी कहा गया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)जांच अधिकारी द्वारा दर्ज किए गए कथित इकबालिया बयानों पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि वे बाध्यकारी नहीं हैं.

- ये भी पढ़ें -

* 'चौबे से छब्बे बनने गए थे और दुबे ...' : मुकेश सहनी के मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी पर बोले JDU सांसद
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भिड़ते नजर आए TMC और BJP विधायक