विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2014

तय मियाद के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने आवास खाली नहीं किया

नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तिलक लेन इलाके में स्थित सरकारी आवास को 15 मिनट की अतिरिक्त मियाद के पूरा होने के बावजदू खाली नहीं किया है।

दिल्ली सचिवालय के सूत्रों के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने केजरीवाल को आधिकारिक आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। इसको लेकर आंशका थी कि अगर यही सरकार सत्ता में आती है तो इससे अधिकारियों को मुश्किल पैदा हो सकती है।

केजरीवाल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। उन्हें तिलक लेन सी-11-23 आवास दिया गया था।

केजरीवाल ने बीते 14 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इस हिसाब से उन्हें एक मार्च को आवास खाली कर देना चाहिए था।

नियमों के मुताबिक पूर्व मंत्री को अपने आधिकारिक आवास को पद से मुक्त होने के 15 दिन के भीतर खाली करना होता है। अगर वे अधिकतम छह महीने का रूकना चाहता है तो उसे बाजार भाव से ज्यादा कीमत पर किराया अदा करना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, सरकारी आवास, Arvind Kejriwal, Government House