दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब गाय के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगे. शुक्रवार को दिल्ली के बवाना में गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे केजरीवाल ने गाय के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा "गाय के नाम पर वोट मांगने वाले गाय को चारा भी नहीं देते. हम गाय के नाम पर राजनीति नहीं करते. गाय के नाम पर वोट नहीं मांगते. गाय की सेवा करते हैं. मेरा मानना है कि गाय के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिये. गाय के नाम पर वोट नहीं मांगा जाना चाहिए. गाय की सेवा करनी चाहिए. भाजपा की एमसीडी ने यहां की गायों के लिए पैसे नहीं दिये हैं. हमने पैसे दिये हैं. अब हम एमसीडी से भी यहां के बकाया पैसे दिलवाएंगे.'
आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह ने पीएम मोदी को बैल, सीएम योगी को बछड़ा और स्मृति ईरानी को गाय कहा!
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि 'दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के काम की चर्चा देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है. वैसे ही, इस गौशाला को देखकर समझा जा सकता है कि गौशालाओं के लिए दिल्ली सरकार ने कितना शानदार काम किया है. इस गौशाला को देखने के बाद आपको पता लगेगा कि असली में गाय की सेवा कैसे की जाती है. ये देश की सबसे बेहतरीन गौशाला है. इसको सबसे बेहतरीन गौशाला का अवार्ड भी मिल चुका है'
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज- अब गाय की रक्षा के लिए ज्यादा पीना पड़ेगा
एक सवाल के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के लोगों के बुलावे पर वह अगले हफ्ते वहां की गौशालाओं को देखने जाएंगे. केजरीवाल 13 जनवरी को सोनीपत, 14 को रोहतक और 15 जनवरी को हिसार में गौशालाओं का दौरा करेंगे और गाय के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगे.
Video: गाय पर सियासत, गांव वाले परेशान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं