विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

अरविंद केजरीवाल का नया ट्वीट, विपक्ष को खत्म करने के लिए CBI को निर्देश

अरविंद केजरीवाल का नया ट्वीट, विपक्ष को खत्म करने के लिए CBI को निर्देश
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब एक नया ट्वीट करके केंद्र पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने लिखा है कि सीबीआई को विपक्षी पार्टियों को टारगेट करने का ऑर्डर मिला है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी। ट्वीट में लिखा है कि एक सीबीआई अफसर ने मुझे बताया कि सीबीआई को सभी विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए कहा गया है। और जो दल समर्थन और सहमति नहीं दे रहे उन्हें खत्म करने के लिए कहा है।

दिल्ली सचिवालय पर पड़ी थी रेड
गौरतलब है कि दिल्ली सचिवालय पर मंगलवार को सीबीआई की रेड पड़ी थी। केजरीवाल का कहना है कि यह रेड डीडीसीए से जुड़ी फाइलों के लिए की गई थी, जिनके मुताबिक, अरुण जेटली करोड़ों के घोटाले के लिए जिम्मेदार हैं।

अरुण जेटली ने किया आरोपों का खंडन
वहीं अरुण जटेली और भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को बचाने के लिए मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, डीडीसीए, सीबीआई, विपक्ष, Arvind Kejriwal, DDCA, CBI