विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2014

अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह सरकारी आवास खाली करेंगे

अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह सरकारी आवास खाली करेंगे
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह के शुरू में तिलक लेन स्थित सरकारी आवास खाली कर देंगे, जहां वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी ठहरे हुए हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अब चूंकि उनकी बेटी की उच्च माध्यमिक और आईआईटी प्रवेश परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, इसलिए उन्होंने तिलक लेन स्थित सरकारी आवास खाली करने का निर्णय लिया है।

केजरीवाल ने अपनी बेटी की कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं पूरी होने तक इस आवास में ठहरने देने का आग्रह किया था। उससे पहले दिल्ली सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर इस फ्लैट का 85 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देने को कहा था।

'आप' सूत्रों ने कहा कि फिलहाल केजरीवाल के परिवार ने कोई मकान तय नहीं किया है, लेकिन परिवार पूर्वी दिल्ली में बसने का फैसला कर सकता है। 'आप' सूत्र ने कहा, हम नया मकान ढूढ़ रहे हैं और शीघ्र ही हम उसे अंतिम रूप देंगे, हम शीघ्र ही यह मकान खाली कर देंगे और उसे सरकार को लौटा देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, केजरीवाल का सरकारी बंगला, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Kejriwal's Government Quarter