विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

अमृतसर : मानहानि मामले में आज अदालत में पेश होंगे अरविंद केजरीवाल

अमृतसर : मानहानि मामले में आज अदालत में पेश होंगे अरविंद केजरीवाल
चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में आज अमृतसर की जिला अदालत के समक्ष पेश होंगे.

आप की विधिक इकाई के प्रमुख हिम्मत सिंह शेरगिल ने सोमवार को कहा, ''15 अक्‍टूबर को पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने केजरीवाल (निजी) पेशी से छूट ले ली थी.'' आप की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में शेरगिल ने कहा कि केजरीवाल अदालत में पेश होंगे.

20 मई को मजीठिया ने केजरीवाल और आप के दो अन्य नेताओं के खिलाफ अमृतसर की अदालत में यह आरोप लगाते हुए एक मामला दायर किया था कि आप मादक पदार्थ मुद्दे पर आधारहीन आरोप लगाकर उनके और उनके परिवार की छवि धूमिल करने पर तुली हुई है.

केजरीवाल के अलावा मामले में संजय सिंह और आशीष खेतान का भी नाम है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, बिक्रम सिंह मजीठिया, पंजाब, पंजाब न्‍यूज, Arvind Kejriwal, Bikram Singh Majithia, Punjab, Punjab News