विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

केजरीवाल ने करण जौहर का किया समर्थन, कहा- केवल मोदी कर सकते हैं 'मन की बात'

केजरीवाल ने करण जौहर का किया समर्थन, कहा- केवल मोदी कर सकते हैं 'मन की बात'
अरविंद केजरीवाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने फिल्मकार करण जौहर के असहिष्णुता पर दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही अकेले व्यक्ति हैं, जो अपने 'मन की बात' कर सकते हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, करण जौहर सही हैं। देश में केवल एक व्यक्ति ही है, जो सार्वजनिक रूप से अपने मन की बात कर सकता है। अन्य कोई ऐसा नहीं कर सकता।

पुणे में एफटीआईआई, हैदराबाद विश्वविद्यालय का हवाला देते हुए 'आप' प्रमुख ने कहा कि देशभर में छात्र प्रधानमंत्री से नाराज हैं।

गौरतलब है कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन दिवस 21 जनवरी को करण जौहर ने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सबसे बड़ा मजाक बताया था। इसके बाद से इस पर विवाद जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com