
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) लागू करने की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर दुख जताते हुए बुधवार को सरकार से इस योजना को तत्काल लागू करने की अपील की.
केजरीवाल ने पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की खुदकुशी को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. उन्होंने 70 वर्षीय पूर्व सैनिक के सुसाइड नोट का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने ओआरओपी योजना लागू किए जाने की मांग के समर्थन में आत्महत्या करने की बात कही है.
आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह दुखद है कि पूर्व सैनिकों के निरंतर प्रदर्शन के बावजूद ओआरओपी को लागू नहीं किया गया है.
केजरीवाल ने कहा कि और अगर यह सच है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दावा करके देश से झूठ बोला है कि ओआरओपी को लागू कर दिया गया है. आप नेता ने सैनिकों के लिए विकलांगता पेंशन कम करने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार से यह भी कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक्स पर राजनीति बंद करे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केजरीवाल ने पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल की खुदकुशी को 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. उन्होंने 70 वर्षीय पूर्व सैनिक के सुसाइड नोट का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने ओआरओपी योजना लागू किए जाने की मांग के समर्थन में आत्महत्या करने की बात कही है.
आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह दुखद है कि पूर्व सैनिकों के निरंतर प्रदर्शन के बावजूद ओआरओपी को लागू नहीं किया गया है.
केजरीवाल ने कहा कि और अगर यह सच है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दावा करके देश से झूठ बोला है कि ओआरओपी को लागू कर दिया गया है. आप नेता ने सैनिकों के लिए विकलांगता पेंशन कम करने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार से यह भी कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक्स पर राजनीति बंद करे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं