पांच साल पहले दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत हासिल की थी. अब उस सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं, और कुछ ही हफ्तों में दिल्लीवासी नई सरकार चुनेंगे. इन पांच सालों के दौरान AAP सरकार ने स्कूली शिक्षा और बिजली-पानी जैसे बहुत-से मोर्चों पर अनूठे और शानदार काम करने का दावा किया, जबकि विपक्षी दल इन दावों को खोखला करार देने में जुटे रहे. अब मुख्यमंत्री ने खुद ही जनता के बीच आकर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, और जनता के सवालों के जवाब भी दिए.


इसी तरह के बहुत-से दावों-प्रतिदावों पर अपना पक्ष रखने, अपनी सरकार के कामकाज का लेखाजोखा पेश करने और जनता की ओर से उठने वाले सवालों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल NDTV के ज़रिये जनता के सामने आ रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित 'टाउनहॉल विद अरविंद केजरीवाल' को शुक्रवार 4 बजे से ndtv.in के अलावा NDTV 24x7, NDTV इंडिया तथा ndtv.com पर भी LIVE देखा जा सकेगा.
I will be addressing a Townhall today at 4 PM from the Maharaja Agrasen College in East Delhi. Send me your questions in the replies and I will try to answer them. Watch live on NDTV. pic.twitter.com/nkXDNanDAm
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 3, 2020
केजरीवाल सरकार का दावा है कि उन्होंने पांच सालों में पेयजल की स्थिति में व्यापक सुधार किया है, और राजधानी की आबादी के काफी बड़े हिस्से के लिए पेयजल निःशुल्क कर दिया है. इसके विपरीत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दावा किया कि दिल्ली में जिस पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, वह काफी प्रदूषित है.