विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2012

केजरीवाल ने मोदी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

केजरीवाल ने मोदी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (एएपी) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ कम्पनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि मोदी खुद को ईमानदार के रूप प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि झूठ है।

केजरीवाल ने मंगलवार को कहा, "मोदी ने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (जीएसपीसी) की कृष्णा गोदावरी बेसिन में 20 फीसदी हिस्सेदारी जिओ ग्लोबल और जुबिलेंट एंप्रो प्राइवेट लिमिटेड को मुफ्त में दे दी।" उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं कांग्रेस दोनों पर लूट में शामिल होने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात सरकार ने गांधीनगर में प्रमुख इलाकों में सांसदों एवं विधायकों को मकान बनाने के लिए किफायती दर पर भूखंड आवंटित किए गए। उन्होंने कहा, "अधिकतर सांसदों एवं विधायकों ने इन भूखंडों को ऊंची कीमतों पर बेच दिया।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई क्योंकि उसके भी सदस्य इसमें शामिल थे।

केजरीवाल ने कच्छ क्षेत्र में अदानी समूह को 14396 एकड़ भूमि कौड़ियों के दाम बेचने का आरोप लगाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arvind Kejriwal, Narendra Modi, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, भ्रष्टाचार का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com