विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

ममता दीदी ने नोटबंदी के खिलाफ हिम्मत दिखाई इसलिए केंद्र बना रहा है निशाना : अरविंद केजरीवाल

ममता दीदी ने नोटबंदी के खिलाफ हिम्मत दिखाई इसलिए केंद्र बना रहा है निशाना : अरविंद केजरीवाल
ममता बनर्जी के साथ अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाने के कारण केंद्र सरकार ने राज्य को निशाना बनाया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि ममता दीदी ने नोटबंदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाई."

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल सरकार के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, ममता दीदी आप लड़ाई जारी रखें, पूरा देश आपके साथ है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र सरकार पर राज्य सरकार को अंधेरे में रख कर गुरुवार रात दो राजमार्गों के टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती का आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब तक सैनिकों को नहीं हटाया जाएगा, वह सचिवालय से नहीं निकलेंगी. नाटकीय घटनाक्रम के बीच ममता शुक्रवार तड़के टोल गेट से सैनिकों को हटाए जाने के बावजूद डटी रहीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नोटबंदी, Arvind Kejriwal, Mamata Banerjee