विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2013

सीएनजी की बढ़ी कीमतें पलटने की कोशिश करेंगे : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार के गठन से ठीक पहले तकरार शुरू हो गई है। गुरुवार को सीएनजी और पीएनजी के दाम में भारी बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद ऑटो चालकों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दे दी है।

अब इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऑटो चालक हड़ताल पर न जाएं और मुझे दो दिन का समय दें। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि रोल बैक किया जाए और अगर रोल बैक नहीं हो सकेगा तो मैं ऑटो किराया बढ़ाने पर भी चर्चा करूंगा, लेकिन केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों को भी सुधरना होगा, क्योंकि दिल्ली की जनता को उनसे बहुत शिकायतें हैं।

गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी के दाम में 4 रु 50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई दरें आधी रात से लागू हो गई हैं।

दिल्ली में पहले सीएनजी का दाम 45 रुपये 60 पैसे था जो कि अब बढ़कर 50 रुपये 10 पैसे प्रति किलो हो गए हैं। वहीं घरों में पाइप से सप्लाई होने वाली खाना पकाने के लिए गैस पीएनजी की दर में भी 5 रुपये 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi, Arvind Kejriwal, Kejriwal On CNG Price, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, सीएनजी कीमतें, सीएनजी पर केजरीवाल