विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं के लिए केजरीवाल की नई छूट योजना

दिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं के लिए केजरीवाल की नई छूट योजना
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार रविवार को बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बार की छूट योजना शुरू करेगी। इस छूट योजना के तहत बिजली चोरी, कथित बढ़े हुए बिजली बिल, दुरुपयोग चार्ज एवं अन्य समस्याओं संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

आगामी 30 सितंबर तक मान्य इस योजना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्वी विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क में शुरू करेंगे। यह इलाका उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के अंतर्गत आता है ।

इस योजना के तहत जेजे क्लास्टर के उपभोक्ताओं से उस काल के लिए जिस समय उन्होंने बिजली का बकाया राशि भुगतान नहीं किया, उसके लिए केवल 250 रुपये महीने चार्ज किया जाएगा तथा इस बकाया राशि को वे छह से अधिक किश्तों में भुगतान कर सकते हैं।

सरकार ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ताओं पर देर से भुगतान करने का जो अतिरिक्त चार्ज लगाया जाता है, वह उनके नहीं लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, बिजली उपभोक्ताओं के लिए छूट, बिजली, अरविंद केजरीवाल, Delhi Government, Power Bill, Arvind Kejriwal