विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

केजरीवाल ने इफ्तार पार्टी के लिए ममता, नीतीश को दिया न्योता

केजरीवाल ने इफ्तार पार्टी के लिए ममता, नीतीश को दिया न्योता
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम इफ्तार पार्टी रखी है, जिसमें शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता भेजा गया है।

खबर ये भी है कि कुछ और राज्यों के सीएम को भी न्योता भेजा गया है, जिसमे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी शामिल हैं। राजनीतिक हलकों में इस न्योते को एंटी मोदी ताक़तों के एकजुट होने की दिशा में एक कदम भी माना जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी ने केजरीवाल का न्योता स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह खुद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी, बल्कि लेकिन अपने प्रतिनिधि को भेजेंगी।

वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस इफ्तार पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बिहार में चुनाव कुछ ही महीने दूर हैं, ऐसे में इस तरह की पार्टियों में नेताओं का मिलना भी बहुत कुछ इशारा करा देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, इफ्तार पार्टी, Arvind Kejriwal, Mamata Banerjee, Nitish Kumar, Iftaar Party, दिल्ली सरकार, AAP Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com