भुज:
गुजरात दौरे पर गए अरविंद केजरीवाल गुरुवार को भुज पहुंचे और उन किसानों से मुलाकात की जो राज्य सरकार से नाराज हैं।
इससे पूर्व केजरीवाल को पाटन जिले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से एक बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया, जिसका असर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक दिखा।
4 दिन के दौरे पर गुजरात गए केजरीवाल ने पहले दिन कई गांवों का दौरा कर मोदी सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का बोलबाला है और गांवों में विकास की तस्वीर दावों से उलट है। वहीं बुधवार के हिंसक प्रदर्शन के लिए केजरीवाल ने माफी मांगी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, गुजरात दौरे पर केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, भुज में केजरीवाल, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, Kejriwal In Bhuj