विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2012

केजरीवाल मेरे समर्थन का सपना देख रहे हैं : अन्ना

केजरीवाल मेरे समर्थन का सपना देख रहे हैं : अन्ना
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि उनके पूर्व सहयोगी और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल सपना देख रहे हैं कि अन्ना उनका समर्थन करेंगे।

अन्ना ने केजरीवाल के बारे में कहा, "यदि वह सोचते हैं कि मैं उनका समर्थन करूंगा, तो वह सपना देख रहे हैं।"

अन्ना ने कहा कि उन्होंने आज तक कभी भी किसी से नहीं कहा कि किसी खास व्यक्ति या पार्टी को वोट दीजिए, क्योंकि वह राजनीति में रुचि नहीं रखते।

अन्ना ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "केजरीवाल पर मेरा रुख समय के साथ बदल गया है। ऐसा क्यों हुआ है, समय आने पर बताऊंगा। यदि मैं आज कुछ कहता हूं तो इससे अधिक दिक्कत खड़ी हो जाएगी।"

अन्ना ने इसके पहले कहा था कि यदि केजरीवाल ईमानदार उम्मीदवार खड़े करेंगे, तो वह उन्हें और उनकी आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे। लेकिन पिछले सप्ताह अन्ना ने कहा था कि केजरीवाल सत्ता लोलुप हो गए हैं और वह उनका समर्थन नहीं करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arvind Kejriwal, अरविंद केजरीवाल, समर्थन का सपना, Anna Hazare, अन्ना हजारे