दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाजियाबाद अपार्टमेंट के मकान के बाहर दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
दिल्ली के निकट गाजियाबाद के गिरनार अपार्टमेंट परिसर के मुख्य द्वार पर उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस से चुने हुए जवानों को तैनात किया गया है। गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में पड़ता है। इस ब्लॉक के द्वार पर एक मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है।
पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री के सचिव राजेंद्र कुमार से सलाह लेकर केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली पुलिस के 10 और उत्तर प्रदेश पुलिस के चार जवानों को तैनात किया गया है।
गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने कहा, "सैकड़ों लोग रोज मिलने के लिए आ रहे हैं। हम नहीं चाहते कि कोई अप्रिय घटना घटे। हमने उनसे (कुमार) चर्चा की है। उन्होंने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।"
दिल्ली पुलिस के जवान हालांकि सादी वर्दी में हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान पुलिस वर्दी में हैं।
केजरीवाल से कई बार अनुरोध किया गया है, लेकिन वह इस बात पर अड़े हैं कि उन्हें निजी सुरक्षा नहीं चाहिए।
रविवार को उन्होंने गाजियाबाद के मजिस्ट्रेट से मिलने से इनकार कर दिया, जो सुरक्षा स्वीकार करने का अनुरोध करने के लिए उनके घर आए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं