अरविंद केजरीवाल शनिवार 28 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में दिल्ली के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
आम आदमी पार्टी शपथ ग्रहण समारोह के लिए अन्ना हजारे, किरण बेदी और संतोष हेगड़े को भी न्योता भेजेगी। रामलीला मैदान से ही अन्ना की अगुवाई में केजरीवाल की टीम ने जनलोकपाल आंदोलन की शुरुआत की थी।
इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली में सरकार के गठन को हरी झंडी दे दी। राष्ट्रपति ने उप−राज्यपाल की सिफारिश पर मुहर लगाकर अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण का रास्ता साफ कर दिया।
वहीं अन्ना हजारे का कहना है कि अगर उनका स्वास्थ्य ठीक रहा तो वह केजरीवाल के शपथ ग्रहण में जरूर शामिल होंगे।
'आप' के 28 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास आठ विधायक हैं। कांग्रेस 'आप' को बाहर से समर्थन के लिए राजी है। 70 सदस्यीय विधानसभा में 31 विधायकों सहित भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसने बहुमत का अभाव होने के कारण सरकार बनाने से इनकार कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं