विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2012

आरुषि मर्डर केस : जेल से रिहा हुई नूपुर तलवार

गाजियाबाद: आरुषि−हेमराज हत्याकांड की सह−आरोपी ओर आरुषि की मां नूपुर तलवार शाम करीब सात बजे डासना जेल से रिहा हो गई। गाजियाबाद कोर्ट ने नूपुर की रिहाई की शर्तें तय कर दी हैं। रिहाई के बाद नूपुर ने मीडिया से कहा कि वह कानून का पालन करेंगी।

नूपुर को इसके लिए दो−दो लाख के दो मुचलके भरने पड़े। साथ ही दो लाख रुपये का एक निजी मुचलका भी भरना पड़ा। नूपुर तलवार और उनके पति राजेश तलवार पर दोहरे हत्याकांड में हत्या के सबूत मिटाने ओर जांच को भटकाने के आरोपों में ट्रायल चल रहा है।

गौरतलब है कि नूपुर को 30 अप्रैल को डासना जेल भेजा गया था। लगभग साढ़े 4 महीने के बाद नूपुर तलवार को पिछले हफ्ते 17 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aarushi Talwar Murder, Ghaziabad Court, Nupur Talwar, Rajesh Talwar, आरुषि तलवार मर्डर, गाजियाबाद कोर्ट, नुपूर तलवार, राजेश तलवार