विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

अरुण यादव ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर ज्योतिरादित्य सिंधिया की नियुक्ति का यादव ने स्वागत किया.

अरुण यादव ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अरुण यादव ने गुरुवार को कहा कि वह आगे से कोई भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए काम जरूर करते रहेंगे. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नौ बार के सांसद कमलनाथ की नियुक्ति के बाद यादव ने कहा कि मैं लोकसभा या विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ को सौंपी कमान 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर ज्योतिरादित्य सिंधिया की नियुक्ति का यादव ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उनके  कार्यकाल की सफलताओं को श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम को जाता है.  जबकि असफलताओं के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं. यादव ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: