विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों पर जवाब दे कांग्रेस : अरुण जेटली

सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों पर जवाब दे कांग्रेस : अरुण जेटली
नई दिल्ली: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है। बीजेपी नेता अरुण जेटली ने कहा है कि जो स्वामी ने जो आरोप लगाए हैं, कांग्रेस को उनका जवाब देना चाहिए, खास तौर पर एक प्राइवेट को कंपनी को कांग्रेस की ओर से दिए गए 90 करोड़ के कर्ज के आरोपों पर।

वहीं सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि बीजेपी को दूसरे पर अंगुली उठाने से पहले अपने अध्यक्ष की जांच करानी चाहिए। उधर, जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी के लगाए आरोपों को राहुल गांधी के दफ्तर ने बेबुनियाद और अपमानजक बताया है। इसके अलावा राहुल के दफ्तर ने कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है।

स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी की कंपनी ने एसोसिएटेड जर्नल्स को 50 लाख रुपये में खरीदा, जबकि उस अखबार के पास अब 16 सौ करोड़ की संपत्ति है। स्वामी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने घाटे में चल रही कंपनी को 90 करोड़ का असुरक्षित लोन भी दिया।

एक नजर डालते हैं कि सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों पर…

−सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यंग इंडियन कंपनी बनाई

−यंग इंडियन ने एसोसिएटेड जर्नल्स के हेराल्ड हाउस को खरीदा

−1600 करोड़ की संपत्ति सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीदी

−राहुल ने यंग इंडियन में हिस्सेदारी की बात छिपाई

−हेराल्ड हाउस की दो मंजिलें किराये पर  

−पासपोर्ट ऑफिस से 30 लाख रुपये महीना किराया  

−किराये का 76 हिस्सा सोनिया और राहुल को

− कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल्स को 90 करोड़ से ज्यादा कर्ज दिया

−इनकम टैक्स एक्ट के तहत यह कर्ज गैर-कानूनी

−व्यावसायिक काम के लिए कर्ज नहीं दे सकती

−मामले की सीबीआई से जांच की मांग

वहीं केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने स्वामी को एक बिगड़ैल विद्वान बताया है। सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज मुंबई में प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारे लगाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों पर जवाब दे कांग्रेस : अरुण जेटली
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com