नई दिल्ली:
पाकिस्तान से आया आतंकी उस्मान बता रहा है कि वह दो दिन से जम्मू में था। जंगल के रास्ते आया और बस पकड़कर उधमपुर तक पहुंचा। सवाल है, दो दिन वह घूमता रहा और किसी को खबर क्यों नहीं मिली? गृह मंत्रालय अब उसके बारे में जानकारी जुटा रहा है।
पहले उसने अपना नाम क़ासिम बताया, फिर उस्मान और अब गृह मंत्रालय बता रहा है कि वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला मोहम्मद नावेद है। उसके पिता का नाम मोहम्मद याक़ूब है और उसके दो भाई, एक बहन हैं। वह फैसलाबाद के मोहम्मदाबाद इलाके का है।
नावेद ने दावा किया है कि वह और उसका साथी दो दिन पहले आए थे। गृह मंत्रालय बता रहा है कि इसके साथ जो आतंकी आया और मारा गया, उसका नाम नोमान है। वह बहावलपुर का रहने वाला है। दोनों आतंकी लश्कर के हैं। कुपवाड़ा के तनमर्ग इलाके से उन्होंने घुसपैठ की थी।
गृह मंत्रालय का कहना है कि वह उधमपुर को लेकर लगातार चेतावनी जारी करता रहा,
क्योंकि यहीं सेना की नॉर्दन कमान का बेस है। लेकिन इसके बावजूद हमला हुआ तो जवाबदेही राज्य सरकार की बनती है। आइएसआई प्रशिक्षण देकर आतंकियों को भेजती है।
पकड़े गए आतंकी से सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम सूचनाएं मिलने की उम्मीद है। उधमपुर से एनएच-वन गुजरती है। यहां से आने-जाने वाली बसें अमरनाथ के रास्ते तक जाती हैं। सवाल यह उठ रहा है कि इन दोनों आतंकियों का असली मक़सद क्या था?
पहले उसने अपना नाम क़ासिम बताया, फिर उस्मान और अब गृह मंत्रालय बता रहा है कि वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला मोहम्मद नावेद है। उसके पिता का नाम मोहम्मद याक़ूब है और उसके दो भाई, एक बहन हैं। वह फैसलाबाद के मोहम्मदाबाद इलाके का है।
नावेद ने दावा किया है कि वह और उसका साथी दो दिन पहले आए थे। गृह मंत्रालय बता रहा है कि इसके साथ जो आतंकी आया और मारा गया, उसका नाम नोमान है। वह बहावलपुर का रहने वाला है। दोनों आतंकी लश्कर के हैं। कुपवाड़ा के तनमर्ग इलाके से उन्होंने घुसपैठ की थी।
गृह मंत्रालय का कहना है कि वह उधमपुर को लेकर लगातार चेतावनी जारी करता रहा,
क्योंकि यहीं सेना की नॉर्दन कमान का बेस है। लेकिन इसके बावजूद हमला हुआ तो जवाबदेही राज्य सरकार की बनती है। आइएसआई प्रशिक्षण देकर आतंकियों को भेजती है।
पकड़े गए आतंकी से सुरक्षा एजेंसियों को कई अहम सूचनाएं मिलने की उम्मीद है। उधमपुर से एनएच-वन गुजरती है। यहां से आने-जाने वाली बसें अमरनाथ के रास्ते तक जाती हैं। सवाल यह उठ रहा है कि इन दोनों आतंकियों का असली मक़सद क्या था?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं