
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
बीती रात जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की दो अलग-अलग कोशिशों को सेना ने नाकाम किया. आतंकवादियों ने दो अलग-अलग समूहों में घुसने की कोशिश की थी, सेना के जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग निकले. सेना ने खबर की पुष्टि की है.
सेना पिछले दो दिनों से उरी में घुसपैठ के विरोध में अभियान चला रही है, जिसमें एक सैनिक शहीद भी हो गया. ऐसी खबरें हैं कि कम से कम आठ आतंकवादी उरी अभियान के दौरान मारे गए हैं लेकिन अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है. प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए निगरानी में इजाफा कर दिया है. उन्होंने आगे बताया, ‘‘आज तड़के दो अलग-अलग समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे भागने पर मजबूर कर दिया गया.’’
गौरतलब है कि रविवार को सीमा पार से आए चार पाकिस्तानी आतंकियों ने आर्मी बेस पर हमला कर दिया था. उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. इन चारों आतंकवादियों को तीन घंटे की भीषण मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया था. इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने उरी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और सोमवार को सरकार ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश करने का फैसला किया है.
(इनपुट्स भाषा से भी)
सेना पिछले दो दिनों से उरी में घुसपैठ के विरोध में अभियान चला रही है, जिसमें एक सैनिक शहीद भी हो गया. ऐसी खबरें हैं कि कम से कम आठ आतंकवादी उरी अभियान के दौरान मारे गए हैं लेकिन अभी तक किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है. प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए निगरानी में इजाफा कर दिया है. उन्होंने आगे बताया, ‘‘आज तड़के दो अलग-अलग समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे भागने पर मजबूर कर दिया गया.’’
गौरतलब है कि रविवार को सीमा पार से आए चार पाकिस्तानी आतंकियों ने आर्मी बेस पर हमला कर दिया था. उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. इन चारों आतंकवादियों को तीन घंटे की भीषण मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया था. इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे. भारत ने उरी हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और सोमवार को सरकार ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश करने का फैसला किया है.
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं