विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

केदारनाथ: Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, कैमरे में कैद हुआ हादसा

मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में बैठे सभी 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

केदारनाथ: Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, कैमरे में कैद हुआ हादसा
प्रतीकात्मक चित्र
  • लैंड करते समय हुई दुर्घटना
  • घटना के समय हेलीकॉपटर में सात लोग सवार थे
  • सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: उत्तराखंड के केदारनाथ में सेना के Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गौरतलब है कि मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में बैठे सभी 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस हादसे में पायलट समेत 4 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्‍टर गुप्तकाशी से मंदिर के पुननिर्माण के लिए सामना पहुंचा रहा था. जब यह हादसा हुआ तो विमान में मैटिरियल था. हालांकि इस हादसे में हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. 

यह भी पढ़ें: मुंबई के समुद्री तट पर पवनहंस हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 2 पायलट लापता

केदारनाथ मंदिर के पास Mi-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है्. यह हादसा मंदिर के पास तार में उलझने से हुआ. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर को मंदिर के पुनर्निर्माण काम में लगा था.

VIDEO: केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हॉलीकॉप्टर.


गौरतलब है कि 2013 में  केदारनाथ में आई दैवीय आपदा से मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ था. इसके बाद से वहां निर्माण कार्य चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केदारनाथ के जीर्णोद्धार पर जोर देते रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com