विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

जम्मू-कश्मीर : तंगधार में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर : तंगधार में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के तंगधार सेक्टर में आतंकियों और सेना के बीच सुबह से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस दौरान सुरक्षा बलों में तीन आतंकियों को मार गिराया।

दरअसल बड़ी संख्या में हथियारों से लैस आतंकी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद सेना ने अपनी घेराबंदी मज़बूत कर दी और दोनों तरफ से कई घंटों तक भारी फायरिंग होती रही।

सेना के एक अधिकारी ने बताया 'आज तड़के घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी गई जब हथियारों से लैस उग्रवादियों का एक समूह नियंत्रण रेखा को पार कर रहा था।'

अधिकारी ने बताया कि तीनों उग्रवादी मारे गए, जबकि अभियान अब भी प्रगति पर है। मारे गए उग्रवादियों के शव और तीन हथियार बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया 'सुबह करीब चार बज कर 30 मिनट पर हथियारबंद उग्रवादियों से सामना हुआ और फिर दिन भर अभियान चला।'

कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एक हफ्ते के अंदर उग्रवादियों ने यह दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश की। उग्रवादियों ने 25 मई को भी घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया था। तब तीन सैनिक शहीद हुए थे, जबकि एक उग्रवादी मारा गया था।  साथ में एजेंसी इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, कुपवाड़ा, तंगधार में मुठभेड़, सेना, Army, Infiltrators, Line Of Control, LOC, Jammu And Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com