New Delhi:
थलसेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह की जन्मतिथि के मुद्दे को लेकर ऐसा लग रहा है कि सेना और रक्षा मंत्रालय के बीच तनाव पैदा हो गया है तथा ऐसे संकेत हैं कि यह मामला कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति को भेजा जा सकता है। सेना का कहना है कि कानून मंत्रालय द्वारा जनरल सिंह की जन्मतिथि 10 मई 1950 न होकर 10 मई 1951 मान लेने के बाद यह मामला समाप्त हो गया है। लेकिन रक्षा मंत्रालय उनका कार्यकाल तय करने के लिए उनकी वास्तविक जन्मतिथि का पता लगाने का अब भी प्रयास कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री एके एंटनी सभी उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर इस मामले को देखेंगे। उन्होंने कहा कि संभव है कि रक्षा मंत्री खुद कोई फैसला नहीं करें और यह मामला कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति को सौंपा जा सकता है। समिति ने ही थलसेनाध्यक्ष की नियुक्ति की थी। वहीं, विवाद की रक्षा मंत्रालय जांच कर रहा हैं और उम्मीद की जा रही है कि दो दिनों के अंदर इस पर फैसला कर लिया जाएगा। रक्षा राज्य मंत्री एमएम पल्लम राजू ने बताया मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मेरा मानना है कि इस मामले पर मंत्रालय गौर कर रहा है। गौरतलब है कि अगर जनरल सिंह की जन्म तिथि दस मई 1951 स्वीकार की जाती है तो वह अगले साल जून में सेवानिवृत्त होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं